Haryana News: फतेहाबाद रोडवेज के चालक पर हमले का मामला भी हल नहीं हुआ था। इसके चलते रोडवेज के कर्मचारियों ने अब हड़ताल बढ़ा दी है। बुधवार को रोडवेज संझा कमेटी फतेहाबाद बस स्टैंड पहुंची और रोडवेज कर्मचारियों के साथ बैठक की, जिसके बाद घोषणा की गई कि फतेहाबाद, सिरसा और हिसार रोडवेज की बसें आज नहीं चलेंगी और हड़ताल जारी रहेगी। यदि कंडक्टर पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो शुक्रवार-शनिवार को पूरे हरियाणा में रोडवेज की बसों का चक्का जाम होगा।Haryana News
रोडवेज बसों का चक्का जाम
Haryana News: रोडवेज के कर्मचारी नेताओं जगदीप लाठेर और राजू बिश्नोई ने कहा कि कंडक्टर पर हमला करने के लिए आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते फतेहाबाद रोडवेज डिपो के कर्मचारी हड़ताल पर हैं और बुधवार को भी राज्य भर के रोडवेज कर्मचारियों ने जिला स्तर पर 2 घंटे तक प्रदर्शन किया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।