Rajasthan News : राजस्थान के इस शहर में अब रात को भी खुला रहेगा बाजार, वाइल्ड लाइफ टूरिज्म का भी सर्किट प्लान बनेगा

By Times Now Media

Published On:

Follow Us
Rajasthan News :

Rajasthan News : पर्यटन को बढ़ावा देेने की दिशा में अब कई नवाचार किए जा रहे हैं। अब जल्द ही रात में भी पर्यटक उदयपुर शहर में घूमते नजर आएंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बुधवार को हुई जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक काफी महत्वपूर्ण रही। इसमें नाइट टूरिज्म के लिए आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की गई और जल्द ही इसे मूर्त रूप देने का फैसला लिया गया।

वाइल्ड लाइफ टूरिज्म सर्किट प्लान बनेगा

Rajasthan News : वाइल्ड लाइफ टूरिज्म की संभावनाओं को देखते हुए जिला कलक्टर ने संभाग के चित्तौड़गढ़, राजसमंद व अन्य जिलों को मिलाकर एक इंटीग्रेटेड सर्किट प्लान तैयार करने का सुझाव दिया। उन्होंने डीएफओ को निर्देशित किया कि वाइल्ड लाइफ टूरिज्म सर्किट प्लान एक सप्ताह में तैयार किया जाए और इसे प्रमुख होटलों एवं पर्यटन स्थलों पर लगवाया जाए, ताकि पर्यटक आसानी से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकें।

इस प्लान में प्रत्येक वन्य क्षेत्र की विशेषता, खुलने का समय, किराया सूची आदि को ध्यान में रखा जाए। डीएफओ को सज्जनगढ़ के घुमावदार रास्तों में लगे कन्वेक्स मीरर (सुरक्षा दर्पण) एक सप्ताह में ठीक करवाने के निर्देश दिए।

सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष जोर

बैठक में पर्यटन थाना की प्रभावी मॉनिटरिंग और लपकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने एक माह के भीतर सभी पर्यटन स्थलों के बाहर आर्टिस्टिक संकेतक लगवाने के भी निर्देश दिए, ताकि पर्यटकों को स्थलों की पहचान करने में आसानी हो।

Gold Rate News: सोने की कीमतों में हलचल, पहली बार सामने आया चीन का गुप्त गेम प्लान

Rajasthan News : पर्यटन थाना में उपलब्ध स्टाफ के बारे में जानकारी लेते हुए पर्यटन स्थलों पर पर्याप्त स्टाफ तैनात करने के निर्देश दिए। पर्यटन स्थलों पर सुविधाघरों की साफ-सफाई पर विशेष जोर देते हुए जिला कलक्टर ने नगर निगम और यूडीए आयुक्त को सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन पर्यटन स्थलों पर सुविधाघर बने हुए हैं, उनकी नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए और जहां आवश्यक हो तुरंत मरम्मत करवाई जाए।

निर्धारित होगा ऑटो किराया, रात में ज्यादा नहीं वसूल पाएंगे

Rajasthan News : बैठक में पर्यटन थाना, ऑटो स्टैंड और ऑटो किराया निर्धारण पर चर्चा करते हुए ऑटो किराया निर्धारित करने, ऑटो चालकों की यूनिफॉर्म, नंबर और नेम प्लेट अंकित करवाने का प्रस्ताव रखा गया। इस पर जिला कलक्टर ने ऑटो चालक यूनियन, पर्यटन, प्रशासन, परिवहन अधिकारी और यातायात पुलिस के प्रतिनिधियों को बैठक कर इस दिशा में प्रयास करने के निर्देश दिए।

ये रहे उपस्थित: बैठक में एडीएम (प्रशासन) दीपेंद्र सिंह राठौड़, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, यूडीए कमिश्नर राहुल जैन, पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा, डिप्टी एसपी ट्रैफिक अशोक आंजणा, डीएफओ सुनील कुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।Rajasthan News :

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now