₹57 लाख की शान! Audi A4 Signature Edition लॉन्च, देखें स्टाइलिश लुक और फीचर्स

By Times Now Media

Published On:

Follow Us
Audi A4 Signature Edition

Audi A4 Signature Edition : ऑडी ने भारत में A4 सिग्नेचर एडिशन लॉन्च कर दिया है। ऑडी का दावा है कि सिग्नेचर एडिशन में विशेष डिज़ाइन तत्व हैं जो इसकी प्रीमियम अपील को बढ़ाते हैं। इसकी कीमत 57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

अपडेटेड लुक

सिग्नेचर एडिशन में एलिगेंट ऑडी रिंग्स, एंट्री एलईडी लैम्प्स, एक्सक्लूसिव ऑडी रिंग्स डेकल्स और डायनेमिक व्हील हब कैप जैसे स्पेशल स्टाइलिंग एलिमेंट्स हैं। यह इसे मानक ए4 मॉडल से अलग बनाता है।

Haryana News: हरियाणा के इस शहर को मिला नया बस अड्डा, सफर होगा और भी आरामदायक

Audi A4 Signature Edition लिमिटेड यूनिट्स में उपलब्ध होगी। इसे 5 कलर ऑप्शन-ग्लेशियर व्हाइट मैटेलिक, मिथोस ब्लैक मैटेलिक, नवारा ब्लू मैटेलिक, प्रोग्रेसिव रेड मैटेलिक और मैनहट्टन ग्रे मैटेलिक में पेश किया जाएगा।
 

Audi A4 Signature Edition का इंटीरियर कैसा है?


Audi A4 Signature Edition में लकड़ी के ओक, चमड़े के साथ स्टेनलेस स्टील पेडल कवर और लेदर असबाब जैसे इंटीरियर डिजाइन तत्व हैं। इसमें 3-स्पोक, फ्लैट-बॉटम, स्पोर्ट्स कंटूर लेदर-रैप्ड मल्टी-फंक्शन प्लस स्टीयरिंग व्हील है।

7.1 सेकंड में 100 किमी प्रतिघंटा


इसका 2.0-लीटर TFSI इंजन 204bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

कार सिर्फ 7.1 सेकंड में 100 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है। इसकी टॉप स्पीड 241 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसकी 12V माइल्ड हाइब्रिड प्रणाली ईंधन की खपत को कम करती है।

खास फीचर्स

Audi A4 Signature Edition ऑडी ए4 सिग्नेचर एडिशन कई फीचर्स के साथ आती है। इनमें 19 स्पीकर के साथ 3डी साउंड के साथ बी एंड ओ प्रीमियम साउंड सिस्टम, 16-चैनल एम्पलीफायर, 25.65 सेमी हाई-रिज़ॉल्यूशन टीएफटी डिस्प्ले, 30-कलर एंबियंट लाइटिंग, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग फीचर और बहुत कुछ शामिल हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now