सादुलपुर चूरू में हरे पेड़ों की कटाई कर के हरियाणा में तस्करी में करने के मामले में गुरुवार शाम को दो आठ पिकअप और ट्रक को जब्त किया गया है। गुरुवार शाम को डीएसपी इस्लाम खान ने राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित गांव लसेड़ी टोल नाके के पास नाकाबंदी कर हरियाणा में तस्करी के लिए ले जाई जा रहीं लकड़ियों को जब्त किया है। पुलिस ने कुल दस वाहनों को जब्त कर एक हजार क्विंटल से अधिक हरी लकड़ियों को बरामद किया है।
मामले को लेकर डीएसपी इस्लाम खान ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों पर बुधवार रात को उन्होंने आरएसी जवानों को साथ लेकर लसेड़ी टोल नाके पर नाकाबंदी की। साथ ही मध्य रात्रि को सादुलपुर शहर की ओर से हरियाणा की ओर जा रहे अवैध हरी लकड़ियों से भरे कुल दस वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई की है।
उन्होने बताया कि वाहनों को जब्त कर संबंधित विभाग को कार्रवाई की सूचना दी गई है। उन्होंने बताया कि वन विभाग की ओर से पेड़ों की कटाई कर तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आरोपियों के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि लकड़ी तस्करी करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद लाखों रुपए जुर्माना वसूल करने की भी कार्रवाई होगी।
- IRCTC लाया दक्षिण भारत तीर्थ यात्रा: 28 जुलाई से शुरू—जानें यात्रा डिटेल
- Haryana New Scheme: हरियाणा में कल से लागू होगी नई योजना, आम जनता को मिलेगा सीधा फायदा
- Earthquake: हरियाणा में भूकंप के तेज झटके! दहशत में लोग घर-दफ्तर से बाहर निकले, मचा हड़कंप
- Rajasthan New Ac Bus: अलवर से दिल्ली और जयपुर के लिए शुरू हुई AC बस सेवा, सफर होगा आरामदायक और सस्ता
- Haryana Roadways: गर्मी में राहत: हरियाणा की हिसार–शिमला व हिसार–दिल्ली/गुरुग्राम रूट पर अब AC बसें चलेंगी