अब JIO ने फिर से मार्केट में किया बड़ा धमाका, दिवाली से पहले ही दिया 3 महीने का फ्री ऑफर, जान लें पूरी डिटेल

By Rakshit

Published On:

Follow Us
Jio recharge plan

Jio Recharge Plan : आपको पता होगा की आजकल के समय में हमारे देश में कई बड़ी बड़ी टेलीकॉम कंपनियां काम कर रहीं हैं। जो की ग्राहकों को अपनी तरफ लुभाने के लिए कई प्रकार के आकर्षक प्लॉन लगातार लाती रहती हैं। जहां तक Jio का सवाल है तो यह कंपनी आज के समय टॉप पर है और सबसे कम दामों में डेटा के साथ कॉलिंग की भी सुविधाएं देने के मामले में तो देश की सभी बड़ी से बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ चुकी है।

कम दाम में अच्छी internet की स्पीड के डेटा वाइस कॉलिंग और बहुत सारी सुविधाओं के चलते सभी लोग Jio को सबसे ज्यादा पसंद कर रहें हैं। यही कारण है की इस के ग्राहक हमारे देस में दिन प्रतिदिन इस के यूजर बढ़ते चले जा रहें हैं। अब दिवाली से पहले ही Jio कंपनी ने अपना एक और रिचार्ज प्लॉन को जारी कर दिया है। जो की बहुत ही ज्यादा किफायती है तथा जबरदस्त भी है। आज हम इस आर्टिकल में आपको इसी प्लॉन की जानकारी यहां बता रहें हैं। आइये अब आपको इस प्लॉन के बारे में डिटेल से बताते हैं।

Jio ने लांच किया प्रीपेड प्लॉन

Jio Recharge Plan अगर आप भी एक अच्छा और किफायती दामों में प्रीपेड प्लॉन को लेना सोच रहेहो तो आप को बता दें कि Jio ने अभी हालही में एक नया प्रीपेड प्लॉन को लांच किया है। Jio का यह प्रोपेड प्लॉन आपके लिए एक बेहतर प्लान साबित हो सकता है। आपको इस प्लान में कई बैनिफ्ट दिए जाते हैं। आप को बता दें कि इस प्लान की कीमत जियो ने सिर्फ 395 रुपये रखी हुई है। जिसमें आपको सिर्फ 6GB डेटा ही मिलता है।

Jio Recharge Plan के प्लॉन की वैधता

Jio के प्लॉन के इस प्लान की वैधता की बात करें तो आप को बता दें कि 395 रुपये के इस प्लॉन में आप को कुल 85 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। मतलब की इस प्लॉन को लेने के बाद आपको 3 माह तक रिचार्ज की बिलकुल भी चिंता करने की जरूरत नही है।

कितना मिलेगा इंटरनेट

आपको हमने फल ही बता दिया है की कंपनी इस प्लॉन में आपको सिर्फ 6GB का डेटा ही देती है। यदि आपका हाई स्पीड 6GB internet डेटा ख़त्म भी हो जाता है तो आपकी इंटरनेट स्पीड कम हो कर के 64kbps तक रह जाती है। मतलब की इसमें आपको अनलिमिटेड इंटरनेट भी मिलता है। इसके अलावा भी जिओ को आपको इस प्लॉन के साथ में SMS की सुविधा भी मुफ्त दी जाती है। आपको बता दें कि इस प्लॉन में जिओ कंपनी इस प्लान में आपको कुल 1 हजार SMS प्रदान करती है।

Jio Recharge Plan के मिलेंगी फ्री ऐप्स

जिओ के इस प्लॉन में आप फ्री ऐप्स का भी आनंद ले सकते हैं। इस में आप को jio Tv, Jiocinema, Jio Cloud ऐप्स का कांप्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन आपको प्रदान किया जाता है।

ऐसे करें रिचार्ज

आपको 395 रुपये के इस रिचार्ज प्लॉन को लेने के लिए किसी भी डिजिटल पेमेंट ऐप का उपयोग कर के रिचार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा भी आप इसको किसी भी रिटेलर shop पर जाकर के भी रिचार्ज करा सकते हैं।

Rakshit

Rakshit Choudhary : 12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे TimesNowMedia.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रहा हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment