Rajgarh News : खेलने के लिए घर से निकला 7 वर्षीय बच्चा हिसार-बीकानेर ट्रेन में बैठ गया। ट्रेन में टिकट चेकिंग करते समय टीटी को बच्चा लावारिस हालत में मिला। जिसे टीटी ने बच्चे को राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया। सूचना मिलने पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम राजगढ़ पहुंची और बच्चे का रेस्क्यू कर उसको चाइल्ड हेल्पलाइन ऑफिस पहुंचाया, जहां काउंसलर वर्षा कंवर ने बच्चे की काउंसलिंग की।
Table of Contents
राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में मिला 7 साल का बच्चा
काउंसलर वर्षा कंवर ने बताया कि खेलते -खेलते बच्चा घर में बिना बताए निकल गया और हिसार-बीकानेर ट्रेन में चढ़ गया। इसके तुरंत पश्चात चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के द्वारा बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया बाद में उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। चाइल्ड हेल्पलाइन के डिस्ट्रिक्ट कॉऑर्डिनेटर पन्ने सिंह ने बताया कि राजगढ़ रेलवे स्टेशन हिसार से बीकानेर जाने वाली ट्रेन में टिकट चेकिंग के दौरान 7 वर्षीय बच्चा लावारिस हालत में पाया गया।
बच्चे को आरपीएफ सादुलपुर को सौंप दिया गया। आरपीएफ ने चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को सूचना दी। जिसके बाद टीम ने बच्चे का रेस्क्यू किया गया । काउंसलिंग के दौरान बच्चे के द्वारा बताया गया कि वह हरियाणा के सिरसा जिले का रहने वाला है। खेलते-खेलते वह घर से निकल गया और ट्रेन में बैठ गया। बच्चे को जल्द ही परिजनों को सौंप दिया जाएगा।