सादुलपुर चूरू में हरे पेड़ों की कटाई कर के हरियाणा में तस्करी में करने के मामले में गुरुवार शाम को दो आठ पिकअप और ट्रक को जब्त किया गया है। गुरुवार शाम को डीएसपी इस्लाम खान ने राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित गांव लसेड़ी टोल नाके के पास नाकाबंदी कर हरियाणा में तस्करी के लिए ले जाई जा रहीं लकड़ियों को जब्त किया है। पुलिस ने कुल दस वाहनों को जब्त कर एक हजार क्विंटल से अधिक हरी लकड़ियों को बरामद किया है।
मामले को लेकर डीएसपी इस्लाम खान ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों पर बुधवार रात को उन्होंने आरएसी जवानों को साथ लेकर लसेड़ी टोल नाके पर नाकाबंदी की। साथ ही मध्य रात्रि को सादुलपुर शहर की ओर से हरियाणा की ओर जा रहे अवैध हरी लकड़ियों से भरे कुल दस वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई की है।
उन्होने बताया कि वाहनों को जब्त कर संबंधित विभाग को कार्रवाई की सूचना दी गई है। उन्होंने बताया कि वन विभाग की ओर से पेड़ों की कटाई कर तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आरोपियों के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि लकड़ी तस्करी करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद लाखों रुपए जुर्माना वसूल करने की भी कार्रवाई होगी।
- नई Ultraviolette Electric Adventure Bike से जुड़े 2025 के बड़े राज जो हर बाइक लवर को जानने चाहिए
- Ather Electric Bike Price 90 किमी प्रति घंटा की बेहतरीन रेंज जाने कीमत
- हार्ले डेविडसन की नई बाइक X440 पावर और स्टाइल का बेहतरीन मेल
- ये है भारतीय बाजार में 1 लाख से कम में आने वाली सबसे दमदार Bike, जानिए कीमत और माइलेज
- मात्र ₹70,000 की कीमत पर खासकर युवाओं के लिए लॉन्च हुई TVS Fiero 125 स्पोर्ट बाइक