भाजपा कार्यकर्ताओं ने किस्तूरी मार्केट में दुकानों पर जाकर के लोगों को अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत, पत्रक और मंदिर की तस्वीर भेंट कर निमंत्रण दिया। साथ ही
आनेवाली 22 जनवरी को भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा
के दिन अपने अपने घरों में दीपोत्सव मनाने की भी अपील की। महेन्द्र कालीरावना ने बताया हैं कि 22 जनवरी को किस्तूरी
मार्किट के पास स्वगत द्वार लगाकर मार्केट के सजाया
जाएगा व प्रसाद वितरण किया जाएगा।
इस दौरान विनोद पुनिया, शीशपाल, प्रकाश, उमाशंकर, शिवकुमार, रतनलाल अग्रवाल, रामेश्वर धायल, राकेश बोथरा, सोनू पूनिया, सुरेश लुहार, अंतर सिंह, महेंद्र सेन, राजेश मिस्त्री, लादूराम, ईश्वर जांगिड़, प्रदीप भार्गव, प्रताब लुहार भूप मतानी, नीटूमतानी, सुरेश कुमार, लियाकत अली, सुनील कुमार, पीतराम, जयसिंह कस्वा, महेंद्र, मंगनी नाई, विक्रम गोठया, कुलदीप, नरेंद्र कड़वासरा, राजवीर जांगिड़, पंकज भार्गव, धर्मेंद्र, शहाबुद्दीन, रमेश जांगिड़, दर्शन सियाग और ओम प्रकाश समेत अन्य लोग मौजूद थे।